पीएम मोदी की रैली में काला झंडा दिखाकर चर्चा का विषय बन गई रीता यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस से टिकट पाने के लिए रीता यादव ने 9 दिन पहले 4 आरोपियों की साजिश से खुद पर फायरिंग करवाई थी। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने फायरिंग में उपस्थित आरोपियों के साथ रीता को अरेस्ट कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।आपको बता दें कि रीता यादव ने रैली में पीएम को काला झंडा दिखाया था। जिसके बाद ही वह अमेठी में प्रियंका गांधी की उपस्थिती में कांग्रेस में दाखिल हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी को रीता यादव शहर गई थीं। लगभग 6 बजे शाम के वक्त जब रीता यादव घर वापस लौट रही थी, तभी उनकी जीप को ओवरटेक करते हुए बाइक सवार तीन लोगों ने उनपर फायरिंग की थी। इस घटना को DIG/SP डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने गंभीरता से लिया और इसके खुलासे के लिए CO लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल को बागडोर सौंपी।
सीओ लंभुआ के मुताबिक पुलिस ने धर्मेंद्र यादव, वाहन चालक मोहम्मद मुस्तकीम से जब पूछताछ की तब जाके इस घटना का खुलासा हो पाया। इस मामले में पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। धर्मेंद्र औऱ मुस्तकीम के मुताबिक रीता यादव ने अपने जानने वाले पूर्व ग्राम प्रधान से मिलकर टिकट के लिए यह फायरिंग खुद पर करवाई थी।
0 komentar:
Post a Comment