बनारस के सिगरा स्थित होटल कैस्टिलो में वीएस इंटरटेनमेंट (V S Entertainment) के बैनर तले मिस और मिसेज़ बनारस (Miss & Mrs. Banaras) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मिस और मिसेज़ बनारस (Miss & Mrs. Banaras) में 20 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया था। इसमें जूनियर वर्ग में 20 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया और सीनियर वर्ग में 36 वर्ष से 45 वर्ष महिलाओं ने भाग लिया।
सीनियर वर्ग में-
- वंदना सिंह (Vandana Singh) ने मिसेज़ बनारस 2022 (Mrs. Banaras 2022) का ख़िताब जीता
- मिसेज़ अनुपमा सिंह (Mrs. Anupma Singh) रनर्अप (Runner-Up) रहीं
- संगीता सिंह (Sangeeta Singh) ने 45+ वर्ष सीनियर वर्ग में मिसेज़ बनारस (Mrs. Banaras) का ख़िताब जीता
- सपना सिंह राजपूत (Sapna Singh Rajput) ने जूनियर वर्ग में मिसेज़ बनारस (Mrs. Banaras) का ख़िताब जीता
जूनियर वर्ग में-
- मिस समीक्षा केशरी (Miss Samiksha Keshri) ने मिस बनारस 2022 (Miss Banaras 2022) का ख़िताब जीता
- मिस सोनल शर्मा (Miss Sonal Sharma) रनर्अप (Runner-Up) रहीं
- मिस महिमा सिंह (Miss Mahima Singh) रनर्अप (Runner-Up) रहीं
इस कार्यक्रम में सरबजीत सिंह (Sarabjit Singh) को उनके बेस्ट प्रोडक्शन मैनेजमेंट (Best Production Management) के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को कोरियोग्राफ़ी (Choreography) नेहिल श्रिवास्तव (Nehil Srivastava) ने की थी।
इस कार्यक्रम में साल 2022 का कैलेंडर (Calender) भी लॉन्च किया गया।
0 komentar:
Post a Comment