IND Vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया को डबल झटका

 


3RD ODI Cover







साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हार के बाद ODI सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो गया था| अब हार के गम में डूबी भारतीय टीम को ICC ने भी झटका दिया है| K L Rahul की कप्तानी वाली टीम पर slow over rate के लिए मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है|

Emirates ICC Elite Panel के मैच रेफरी के Andy Pycroft ने पाया कि टीम इंडिया ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंका था, जिसके चलते K L Rahul की भारतीय टीम को यह सजा सुनाई| ICC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है|

Andy Pycroft profile and biography, stats, records, averages, photos and  videos
विज्ञप्ति में कहा गया है, 'खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी ICC आचार संहित के नियम 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर की देरी के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है|'
'कप्तान K L Rahul ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी| ये आरोप मैदानी अंपायर Narais Erasmus और Bongani Zele, थर्ड अंपायर Allahuddin Palekar और चौथे अंपायर Adrian Holdstak ने लगाए थे|'
उधर, हार के बाद कप्तान K L Rahul ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'Deepak ने हमें गेम जीतने का चांस दिया| काफी रोमांचक मुकाबला था| लेकिन हमारी टीम की हार हुई, जिसके चलते हम निराश हैं| हमने खुद को एक रियल चांस दिया, कुछ ऐसा जिससे हम सीख सकते हैं और बेहतर हो सकते हैं|

KL Rahul Says "Quite Obvious Where We Went Wrong" After India Lose 3rd ODI  To South Africa | Cricket News
Rahul ने आगे बताया, 'गेंद से भी हम लगातार सही एरिया में हिट नहीं कर पाए. हमने टुकड़ों में अच्छा खेला है, लेकिन लंबे समय तक प्रेशर नहीं बना सके| 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment