राष्ट्रपति बाइडन ने पत्रकार को कह दी ऐसी शर्मनाक बात कि दुनियाभर में हो रही आलोचना

 

joe-biden



रिपोर्टर के लिए ऐसी गलत बातें बोल दी, जिन्हें लेकर अब उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका में महंगाई को लेकर रिपोर्टर ने एक सवाल पूछा था जिसके बाद जो बाइडन उसपर बरस पड़े। महंगाई के इस सवाल से बाइडन थोड़ा असहज हो गए थे जिसके कारण उन्होंने चालू माइक में सवाल पूछने वाले रिपोर्टर के लिए अपशब्द बातें कह दी।

Kabul explosion: Joe Biden vows to hunt down Isis-K terrorists and 'make  them pay' as blasts kill 13 US troops

अमेरिकी मीडिया में राष्ट्रपति के इस कमेंट पर बवाल मचने की आशंका है और उन्हें इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ सकत है। फिलहाल व्हाइट हाउस ने इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।

क्या था पूरा मामला-

राष्ट्रपति से फॉक्स न्यूज के एक रिपोर्टर ने अमेरिका में महंगाई के बारे में सवाल किया इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें 'स्टुपिड सन आफ ए बिच' कह डाला। शायद वह इस बात से अंजान थे कि माइक चालू है और उनकी यह बात सार्वजनिक हो ग। हालांकि सवाल पूछे जाने के तत्काल बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोर मचने लगा था, जिसकी वजह से फॉक्स न्यूज के पत्रकार डूसी यह नहीं सुन पाए कि राष्ट्रपति ने क्या बोला था। 

Joe Biden was denied communion at Catholic church in South Carolina | CNN  Politics

रिपोर्टर डूसी ने बाइडन से पूछा था कि 'क्या आपको लगता है कि महंगाई मध्यम अवधि में आपके एक राजनीतिक चुनौती बनेगी? बाइडन ने इस पर कहा कि, 'नहीं, यह एक बड़ा मुद्दा है। इसके साथ ही बाइडन ने अभद्र बात कह दी पत्रकार डूसी ने बाद में फॉक्स न्यूज के अन्य रिपोर्टर ब्रेट बेयर से कहा कि अन्य पत्रकारों को उन्हें बताना था कि राष्ट्रपति ने क्या कहा क्योंकि वह शोर के कारण कुछ भी नहीं सुन सके। 

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment