IND vs SA: 202 रन पर सिमटी भारतीय टीम

 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत की पहली पारी के 202 रन के जवाब में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर (11*) और कीगन पीटरसन (14*) रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से एकमात्र सफलता मोहम्मद शमी को मिली। उन्होंने एडेन मार्करम को सात रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

India Vs South Africa 2nd Test Live Cricket Score Ind Vs Sa 2nd Test  Imperial Wanderers Stadium South Africa Match Updates In Hindi - Ind Vs Sa  2nd Test Highlights: पहले दिन


इससे पहले चोटिल विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि राहुल का यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया और पूरी टीम सिर्फ 202 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 49 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। मयंक (26), पुजारा (3) और रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विहारी और राहुल ने पारी संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। इस दौरान राहुल ने टेस्ट करियर का अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके और 50 रन बनाकर आउट हो गए। 

IND vs SA Live Cricket Score: India vs South Africa Test Scorecard Live  Updates, SA vs IND 2nd Test Match Live Match Score Ball by Ball Updates
भारत की आधी टीम 116 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत (17) और अश्विन (46) के बीच 48 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया और अंत में जसप्रीत बुमराह के 11 गेंदों में 14 रन की मदद से भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तो वहीं ओलिवियर और रबाडा को तीन-तीन विकेट मिले।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment