गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज दुनिया की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का देहान्त हो गया। 33 वर्ष की उम्र में कोकामन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वाली एलीफ कोकामन का नाम विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
मिरर’ में छपी एक जानकारी के मुताबिक, साल 2010 में पूरे एक साल के लिए एलीफ का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज रहा। मंगलवार को एलीफ अचानक से बीमार पड़ गईं, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया। लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एलीफ के कई ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया था। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि एलीफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानि 2.5 फुट थी। जब उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था तो उन्होंने बताया था, “मुझे हमेशा से उम्मीद थी कि किसी ना किसी दिन ये दुनिया मुझे पहचानेगी। बचपन में मेरी लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे मुझे बहुत चिढ़ाते थे। लेकिन इसी वजह से मुझे एक अलग से पहचान मिली। अब मुझे मेरी लंबाई पर काफी गर्व है”।
0 komentar:
Post a Comment