विश्व की सबसे छोटी महिला ने कहा दुनिया को अलविदा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज दुनिया की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का देहान्त हो गया। 33 वर्ष की उम्र में कोकामन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वाली एलीफ कोकामन का नाम विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

Worlds Shortest Woman Dies: विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन |  Worlds Shortest Woman Elif Kocaman Dies - India Voice

मिरर’ में छपी एक जानकारी के मुताबिकसाल 2010 में पूरे एक साल के लिए एलीफ का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज रहा। मंगलवार को एलीफ अचानक से बीमार पड़ गईंजिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया। लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिकएलीफ के कई ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया था। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई।

विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन | N7 India News

आपको बता दें कि एलीफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानि 2.5 फुट थी। जब उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था तो उन्होंने बताया थामुझे हमेशा से उम्मीद थी कि किसी ना किसी दिन ये दुनिया मुझे पहचानेगी। बचपन में मेरी लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे मुझे बहुत चिढ़ाते थे। लेकिन इसी वजह से मुझे एक अलग से पहचान मिली। अब मुझे मेरी लंबाई पर काफी गर्व है

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment