सीएम योगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार एक्टिव दिख रहें हैं। उनके विपक्ष को लेकर अभी तक की बयान आ चुके हैं। इसी दौरान सीएम ट्विटर पर भी विपक्षी दलों पर हमला करते हुए दिखाई दे रहें हैं। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सत्य और समाजवादी पार्टी, नदी के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते…”
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1485125765796855810?s=20
सीएम योगी ने आगे लिखा कि, “उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके दंगाइयों एवं ‘तमंचावादियों’ को सजा दी जा सके”
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि...<br><br>बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके...<br><br>दंगाइयों एवं 'तमंचावादियों' को सजा दी जा सके...</p>— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href="https://twitter.com/myogiadityanath/status/1485117279054753797?ref_src=twsrc%5Etfw">January 23, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि “यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है क्योंकि प्रदेश में कानून का राज रहे, थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं, सरकार अपराधी न चलाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे”।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1485116998480986112?s=20
0 komentar:
Post a Comment