आजम खान ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

यूपी में सपा के नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए दरवाजा खटखटाया है। तकरीबन 2 महीने से आजम खां सीतापुर जेल में बंद है। इसलिए आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार के लिए जमानत की अर्जी दाखिल कर दी है।

UP: Samajwadi Party's Azam Khan Shifted To Covid ICU Of Lucknow Hospital

आजम खां ने इल्जाम लगाते हुए बताया कि राज्य सरकार उनकी तीन बची रह गई जमानत की याचिकाओं पर जानबूझकर देरी कर रही है। इसके पीछे का कारण यह है कि आजम खान विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार न कर सकें। आजम खान ने तो यहां तक कह दिया है कि उनको इन मामलों में जानबूझ कर आरोपी बनाया गया है। आजम ने बताया कि वह अन्य मामलों में जमानत पा चुके हैं। लेकिन तीन शेष अपराधिक मामलों की कार्यवाही में जानबूझकर देरी की जा रही है।

Lodged in Sitapur Jail, SP Leader Azam Khan's Oxygen Level Drops to 88, to  Shift to Lucknow Hospital

आजम खान के बेटे हो चुके हैं जेल से रिहा

पिछले महीने दिसंबर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल से रिहा कर दिया था। अब्दुल्ला आजम को रामपुर कोर्ट ने सभी 43 मामलों में जमानत दे दी थी वो तकरीबन 23 महीनों से सीतापुर की जेल में बंद थे। अब्दुल्ला को 43 मामलों में रामपुर कोर्ट से रिहाई आदेश आने के बाद जेल प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करते हुए रिहा कर दिया। 27 फरवरी 2020 से अब्दुल्ला आजम अपने पिता सांसद आजम खान के साथ कई मामलों में सीतापुर की जेल में बंद थे। आजम खान के छोटे बेटे अब्दुल्ला पर उनके पिता के साथ चोरी से लेकर रंगदारी और जालसाजी तक के 43 मामले दर्ज हैं।

Azam Khan's son released from jail; likely to contest polls | Cities  News,The Indian Express


About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment