“जिनके लिए लाठियाँ खाई, जेल गया, उन्हें कैसी सरकार की है ज़रूरत”: Chandrashekhar Azad

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आग़ामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए मतदान की तीरख़ो का ऐलान होने के बाद से ही चुनावी सरगर्मिया तेज हो गई हैं। हर पार्टी गठबंधन और तोड़-जोड़ की राजनीती कर रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से आज़ाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के गठबंधन से पीछे हटने के बाद अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ा (Chandrashekhar Azad) ने बताया की, “हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जिनके लिए सड़कों पर आंदोलन किए हैं, लाठिया खाई हैं, जेल काटी है, उस जनता से अपील करेंगे कि नए लोगों को मौक़ा दें जनता को बताएगे कि सरकार कुछ करती नहीं है और जब विपक्ष में होते हैं तो कहते हैं कि कुछ करने को नहीं है जनता इस बात को समझेगी की उन्हें कैसी सरकार की जरूरत है

Will quit politics if....': Bhim Army chief Chandrashekhar Azad's challenge  to UP CM Yogi Adityanath

कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर चंद्रशेखर आज़ा (Chandrashekhar Azad) ने बताया की, “मेरी कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई है सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है हम भी जीतने के लिए मेहनत करेंगे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव महत्वपूर्ण है जब आदमी मेहनत करता है तो उसे फल मिलता है मैंने समाज के लिए काम किया है, जेल गया हमें सत्ता मिलेगी तो हम जनता को निराश नहीं करेंगे

Class 12 exams: Priyanka Gandhi bats for cancellation, slams Centre for  stretching decision for months

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से अस्पताल में मुलाक़ात पर चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने बताया की, “प्रियंका (Priyanka) जी अच्छी नेता हैं मेरे बाद अगर कोई लड़ रहा था उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तो वो प्रियंका (Priyanka) जी हैं उनको धन्यवाद भी, कि उन्होंने पंजाब (Punjab) में सम्मान देने का काम किया सब अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है

Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad in TIME magazine's list of 100 emerging  leaders | World News,The Indian Express

कांग्रेस के किसी नेता से संपर्क में रहने की बात पर चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने कहा की, “मैंने कभी नहीं कहा कि कोई कांग्रेस नेता मेरे संपर्क में था हम बिखरे विपक्ष को साथ लाने का प्रयास करेंगे मेरे लिए कोर कमेटी का आदेश है कि ख़ुद के दम से चुनाव में जाना है और युवाओं को प्रभावित करना है। अगर कोई बात होगी तो सबके सामने आ ही जाएगी अभी कोई वार्त नहीं हुई है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का चुनाव अहम हैयहा की जनता ने सभी सरकारों को देख लिया है कोई भी ख़ुश नहीं हो पाया, लेकिन अब हम प्रयास करेंगे आगे बढ़ने का पिछले 5 साल में कोई सा दिन नहीं रहा जब मैं लड़ा नहीं हूँ। अब जनता को तय करना है कि उन्हें कैसा नेता चाहिए

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment