सभी राजनीतिक पार्टियां यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी जोर आजमाइश में लगी हुईं हैं। इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रखी है। आज कल राजनीतिक बयानबाजी भी चरम पर देखने को मिल रही है। धरना प्रदर्शन की बात की जाए तो वह भी अपने अलग उफान पर हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया है कि भगवान श्री कृष्ण उनके सपने में आते हैं।
अखिलेश यादव के मुताबिक “हर दिन भगवान श्री कृष्ण मेरे सपने में आते हैं। वह कहते हैं कि हमारी सरकार बनने जा रही है”। अखिलेश ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा। वह बोले- “रात में हमारे सपने में आए थे भगवान श्री कृष्ण जी। कह रहे थे कि आपकी सरकार बनने जा रही है। एक बार नहीं आए, हर दिन आते हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है जब वह हमारे सपने में आकर यह नहीं कहें की आपकी सरकार बनने जा रही है”।
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने इस दौरान मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा। अखिलेश के मुताबिक बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं और अब उन्हें कोई भी पास नहीं करवा सकता है।
0 komentar:
Post a Comment