अपर्णा यादव ने दिया बयान, कहा- “BJP वो पार्टी है जिसने देश को बचाया, संस्कृति को बचाया”

 बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रही। अपर्णा ने लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का फिर से धन्यवाद किया और देश में बीजेपी को जरूरी बताया। इस अवसर पर अदिति सिंह और प्रियंका मौर्य भी मौके पर मौजूद रही।

mulayam singh daughter in law aparna yadav may contest tiloi amethi  assembly seat 2022 avi | लखनऊ कैंट नहीं, इस सीट से चुनाव लड़ सकती है मुलायम  सिंह की छोटी बहु Aparna

अपर्णा यादव का स्वागत लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा ने कहा कि, “मैं इस मौके के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का बहुत बहुत धन्यवाद। भाजपा वो पार्टी है जिसने देश को बचाया, संस्कृति को बचाया। मैं नए भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी के साथ जुड़ी हूं। हमारा लक्ष्य राष्ट्र को बचाना है। अगर राष्ट्र के लिए कुछ अच्छा करना है तो हमें बीजेपी का साथ देना होगा

मुलायम की बहू ने योगी को पिता समान कहकर सबको चौंकाया - yogi adityanath is a  father figure for me: aparna yadav

संभावना जताई जा रही है कि तीनों महिलायें बीजेपी के डोर टू डोर कैंपेन में भी मौजूद रहेंगी और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस समय लखनऊ में ही उपस्थित है। अदिति सिंह और प्रियंका मौर्य ने भी बीजेपी की नीतियों को सही ठहराया है और यह भी कहा कि बीजेपी ने महिलाओं के लिए भी कार्य किया है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment