यूपी चुनाव के लिए सपा और आरएलडी सहित BJP ने तय किए इतने उम्मीदवारों के नाम

 विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में तैयारियां जोरो पर चल रही है। चुनाव आयुक्त ने तारिख और चरणों का ऐलान कर दिया है। इन सबके बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में टिकटों का मंथन जारी है साथ ही साथ कोर ग्रुप ने 3 चरण तक के प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। अब चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगनी बाकी। वहीं दूसरी ओर सपा और आरएलडी पार्टियों ने भी उम्मीदवारों की प्रथम लिस्ट तैयार कर ली है, जोकि आज यानि 13 जनवरी 2022 जारी की जाएगी।

UP Election 2022 Voter List: How to Check Name in Voter List Online Uttar  Pradesh

सूत्रों के मुताबिक, BJP ने यूपी चुनाव के लिए तकरीबन 209 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दिए हैं। आज यानि 13 जनवरी 2022 को चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नाम को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद ही प्रत्याशियों के नामों को फाइनल किया जाएगा।

UP Assembly election 2022 Parties wage high-pitched cyber wars, BJP calls  SP 'anti-dalit' | Elections News – India TV

14 जनवरी के बाद BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकेगी है। अभी पार्टी 209 उम्मीदवारों पर मोहर लगा चुकी है। आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें पीएम मोदी (Narendra Modi) भी उपस्थित होंगे। आपको बता दे कि सपा और आरएलडी आज 73 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेंगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment