“मेरी माँ समाजवादी पार्टी के साथ हैं, लेकिन...”: Anupriya Patel

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आग़ामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बारे में लोगों का कहना है की इस बार की चुनावी जंग भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में है, बाक़ी के दल लड़ाई में नहीं हैं। इस चुनाव में अपना दल (एस) की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) भाजपा के साथ हैं, लेकिन उनकी मा कृष्णा पटेल (Krishna Patel) समाजवादी पार्टी के साथ हैं। चुनाव के मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा की, “हमें पिछले चुनाव में 11 सीटें मिली थीं मैं ये कह सकती हू कि इस बार हम उससे कहीं ज़्यादा सीटों पर लड़ेंगे 1-2 दिन में सीटों का औपचारिक ऐलान कर देंगे

Modi's youngest minister Anupriya Patel has a dilemma ahead of elections

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) औऱ दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) जैसे तमाम नेताओं के भाजपा छोड़कर जाने पर अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा की, “देखिए ये सब बड़े नेता हैं, संघर्षशील नेता हैं। लेकिन इस बार भी बाजपा की सरकार ही बनेगी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 50 फ़ीसदी से ज़्यादा बड़ी पिछड़ा वर्ग की आबादी है, ये आबादी ही तय करेगी कि कौन सरकार बनाएगा।” विरोधियों द्वारा यह कहा जाता रहा है की अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) सिर्फ़ सत्ता में रह कर सत्ता का सुख भोगना चाहती हैं और उन्हें पिछड़े वर्ग के कल्याण का कोई ख़्याल नहीं है। इस मामले पर मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा की, देखिए हम मुद्दों के आधार पर भाजपा के साथ सरकार में आए हैं। जनता जानती हैं कि हमने पिछड़ा वर्ग के लिए क्या काम किए हैं।

know apna dal anupriya patel who says bjp is not intersted in allies

अनुप्रिया (Anupriya) ने कहा कि, “मेरी माँ समाजवादी पार्टी के साथ हैं, पर मेरे समाज को पता है कि अनुप्रिया (Anupriya) ने उनके लिए क्या किया है। मैंने मुद्दे उठाए हैं, चाहे आरक्षण का मुद्दा हो या फिर मेरे समाज से जुड़े दूसरे मुद्दे हों। स्वामी प्रसाद (Swami Prasad) या दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) बड़े नेता हैं। ये उनकी मर्ज़ी है जो सपा में गए। मैं ये कह सकती हूँ कि हम दोबारा सरकार बना रहे हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment