"कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब ना करे, बासपा को वोट दें”: Mayawati

 UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बहुजन समाज पर्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राविवार (23 जनवरी) को कांग्रेस पार्टी पर (बीजेपी) को भ़ी आड़े हाथ लिया। कांग्रेस  महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा के सीएम उम्मीदवार को लेकर दिए गए बयान को वापस लेने पर मायावती ने कहा कि, यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालात ज्यादा ख़स्तहाल बनी हुइ है। इनके सीएम के उम्मीदवार ने कुछ घंटे तक के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला। एसे में बेहतर होगा की लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब ना करे और बासपा को वोट दें।

CM face for Uttar Pradesh election could be a woman: Priyanka Gandhi Vadra  - India News

मायावती ने अपने ट्वीट मे कहा की, युपी मे कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगो की नज़र मे वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे मे भाजपा को युपी की सत्ता से बहार करके यहाँ सवर्समाज के हित में, व इनके जाने-परखे नेत्तव वाली सरकार की ज़रुरत है, जिसमे बीएसपी का स्थान वास्तव मे नम्बर 1 है। बता दें कि, काग्रेंस के युवा घोषणापत्र के ऐलान के दौरान काग्रे़ंस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार (21 जनवरी) को साफ़ संकेत दिया था कि, उत्तर प्रदेश नें काग्रेस़ की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा वही है। उनके इस बयान के बाद से न सिर्फ़ उनकी पार्टी, बाल्कि विपक्षी पर्टियों के बी़च भी यह बात चर्चा का मुद्दा बन गाई थी। हालांकि, इसके कुछ ही घंटो बाद न्युज़ एजेंसी एएनआई को दिए एक ईण्टरव्यू मे प्रियंका ने अपने इस बयान को वापस ले लीया और कहा की युपी मे सीर्फ़ वो ही पार्टी का चहेरा नहीं हैं, उन्होंने वो बात बढ़ा चड़ा कर कह दी थी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment