कोरोना संक्रमण के मामलो मे उतार चढ़ाव के बीच अब मौतो का सिलसिला बराबर बना हुआ है । रविवार को लखनऊ मे कोरोना की तिसरी लहर के दौरान एक दिन मे सबसे ज्यादा तीन की मौत हुई । ये मरीज़ चंदन अस्पताल एरा मेडिकल कॉलेज और एसजीपीजीआई मे भर्ती थे । प्रदेश मे नए मरीज़ 8100 मीले है ।
जबकि 12080 डिस्चार्ज हुए है एकिटव केस का संख्या 55574 हे गई है बिते 24 घंटे मे 202467स सैमपल का जांच की गई जिसमे 8100की रिपोर्ट पजिटिव आई है । प्रदाश मे बीते 24 घंटो मे 26 मरीज़ो की मौत हुई । लखनऊ मे 3 कानपुर ,वाराणसी , गाजीपुर ,सोमभद्र , कन्नौज ,मे 2,2, गौतमबुध ,गाज़ियाबाद , आगरा , प्रयागराज ,शाहजहापुर ,शामली ,हरदोई ,जालौन ,गोंडा ,सुलतानपुर ,बलिया ,हापुड़ ,कौशबी मे एक एक की मौत है ।
कंहा कितने मिले मरीज़
लखनऊ मे 1385 ,गौतमबुध 364 ,गाज़ियाबाद 418 ,झांसी 173 , कानपुर 212 ,प्रयीगराज 258 ,वाराणसी 259 ,मेरड 194 ,लखीमपुर खिरी 259 ,गोरखपुर 139 ,रायबरेली 241 ,बुलंनशहर 164 ,बरेली 101 , आगरा 104 ,शाहाजहापुर 237 ,सहारनपुर 105 ,बिजनौर 137 ,शामली 181 ,सितापुर 102 ,मुज्जफर नगर 101 ,अमरोहा 242 ,ललितपुर 272 ,सिध्दार्थनगर 127, जालौन 132, उन्नाउ 119, पीलीभित 102 ,महाराजगंज 108 , मीले है । अन्य जीलो मे 100 से कम मरीज़ मिले है ।
-UMRA FATIMA
0 komentar:
Post a Comment