अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' ने तोड़ डाला 'बाहुबली' का भी रिकॉर्ड, हिंदी वर्जन से कमाएसिर्फ 100 करोड़

 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-द राइज' का हिंदी वर्जन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। रिलीज के बाद सातवें हफ्ते में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ से ऊपर जा चुका है। इसी के साथ फिल्म ने इतिहास रच दिया है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ये पहली फिल्म है जिसके हिंदी वर्जन का पहले दिन का बिजनेस सिर्फ 3 करोड़ था लेकिन बावजूद इसके ये 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है, लेकिन बावजूद इसके लोग इसे थिएटर्स में देखना पसंद कर रहे हैं।

Pushpa: Allu Arjun's Srivalli Hook Step Comes in Handy for Man Boarding  Mumbai Local, See Hilarious Video

100 करोड़ क्लब में पहुंचीं 'पुष्पा'
इससे पहले छोटी शुरुआत करके फिर धीरे-धीरे 100 करोड़ तक का सफर करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी एक साउथ की फिल्म के ही नाम था। इस नाम को फैंस अच्छी तरह पहचानते हैं। हम बात कर रहे हैं एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली - द बिगनिंग' के बारे में। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ 15 लाख का बिजनेस किया था लेकिन फिर धीरे-धीरे ये 100 करोड़ तक पहुंच गई।

Allu Arjun Having This Disability In Pushpa?

 

बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ डाला
बता दें कि 'पुष्पा - द राइज' 100 करोड़ का आंकड़ा काफी पहले ही क्रॉस कर चुकी थी, लेकिन अब इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ क्लब में कदम रखा है। यानि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म सिर्फ अपने हिंदी वर्जन के जरिए ही 100 करोड़ के क्लब में कदम रख चुकी है। बात करें 'बाहुबली - द बिगनिंग' की तो इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 117 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।यूं ही चलता रहेगा पुष्पा का जादू?
मालूम हो कि 'पुष्पा - द राइज' का ये कलेक्शन कोविड के चलते लगाई गई पाबंदियों और बॉक्स ऑफिस पर मौजूद कई सुपरहिट फिल्मों के बावजूद रहा है। 11 फरवरी को राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि क्या बिजनेस पहले की तरह ही बना रहेगा या फिर रफ्तार में कमी आएगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment