क्या आपने कभी किसी कुत्ते को क्राइम करते हुए देखा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक मजेदार वीडियो दिखलाते हैं, जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक के प्लेट से खाना चुराते हुए दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर कुत्ते का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक के जाने का इंतजार कर रहा होता है ताकि वह उसके प्लेट में रखे फल को चुराकर खा सके। कुत्ते का शातिराना अंदाज देखकर आप भी चौंक जाएंगे। कुत्ते द्वारा की गई चोरी का यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर धूम मचा रहा है। लोग इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं।
कुत्ते ने किया ऐसा क्राइम, देखकर हैरान रह जाएंगे आप:
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किचन में इधर-उधर घूम रही होती है। उसका पालतू कुत्ता भी वहां मौजूद होता है। कुत्ता अपने मालिक के जाने का इंतजार कर रहा होता है और बार-बार सिर घुमाकर देखता है कि महिला किचन में है या फिर चली गई। कुत्ते को नहीं मालूम था कि उसका यह शातिराना अंदाज कैमरे में कैद हो रहा है। जैसे ही महिला किचन से निकलकर दूसरी तरफ जाती है तो वहां मौजूद कुत्ता सामने मेज पर रखे प्लेट में से खाना चुरा लेता है। प्लेट में कटे हुए फल रखे हुए थे, जिसमें से वह एक पीस लेकर खा लेता है।
महिला ने कुत्ते की चोरी को रंगेहाथ पकड़ा:
दरअसल, महिला ने पहले से ही मेज पर कैमरा सेट करके रखा हुआ था। उसे शक था कि उसका पालतू कुत्ता उसके प्लेट से खाना चुरा लेता है। कुत्ते के 'क्राइम' को रंगेहाथ पकड़ने के लिए महिला ने यह सब जाल की तरह बुना और अपने ही प्लेट में कुछ खाना छोड़ दिया था। कैमरे में कुत्ते की चोरी पकड़ी गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो को ट्विटर पर buitengebieden_ने शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्शन में लिखा, 'परफेक्ट क्राइम।'
0 komentar:
Post a Comment