यह 2 साल का बच्चा दिनभर में पी जाता था 40 सिगरेट, स्मोकिंग छोड़ी तो मुश्किल हुआ पहचानना

 सिगरेट सेहत के लिए हानिकारक हैं।” ये वॉर्निंग आपको हर सिगरेट के पैकेट और टीवी एड में दी जाती है। लेकिन लोग इसके बाद भी सिगरेट का सेवन बड़े शौक से करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो दिनभर में सिगरेट का एक पूरा पैकेट खत्म कर देते हैं। आज के दौर में सिगरेट की लत हर किसी ने पाल रखी है। लेकिन जरा सोचिए जब एक बच्चा एक दिन में 40 सिगरेट पी जाए तो य आश्चर्य करने वाली बात हुई

Remember the chainsmoking toddler? This is where he is now

जी हां ये सत्य हैं। आज हम आपको जिस बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी उम्र महज दो साल है। इस बच्चे का नाम अर्दी रिजल हैं जो इंडोनेशिया के सुमात्रा का निवासी है। वह प्रतिदिन लगभग 40 सिरगेट पी जाता है। 2010 में सोशल मीडिया पर अर्दी की सिगरेट पीते हुए फोटो काफी वायरल भी हुई थीं। अर्दी ने सिगरेट की लत लगने के 7 साल बाद स्मोकिंग को छोड़ दिया था।

जानकारी के मुताबिक, अर्दी की मां डायना के अनुसार जब अर्दी 18 महीने का था, तब उसके पिता ने उसे मजाक-मजाक में सिगरेट पिला दी थी। जिसके बाद उनका बच्चा चेन स्मोकर बन गया था और प्रतिदिन सिगरेट पीने लगा था। फिर जब वह उसे सिगरेट पीने से मना करती थीं तो वह दीवार पर अपना सिर मारना शुरू कर देता था और खुद को नुकशान पहुंचाने लगता था। ऐसा करने पर वह उसे सिगरेट दे दिया करती थीं। जिससे धीरे-धीरे उनके बच्चे को स्मोकिंग की लत लग गई और वह दिनभऱ में 40 सिगरेट पीने लगा।

Remember the two-year-old with a 40 A DAY smoking habit? He's now nine and  looks much healthier

वहीं, 2010 में जब अर्दी के सिगरेट पीते हुए पिक्चर्स वायरल हुए तो उसे सरकारी मदद मिली और काफी कोशिशों के बाद उसने स्मोकिंग की आदत छोड़ दी। लेकिन जैसे ही उनसे स्मोकिंग की लत छोड़ी तो उसने तलब के कारण जंक फूड का सेवन शुरू कर दिया और मात्र 5 साल की उम्र में उसका वजन लगभग 22 किलो हो गया।

एक इंटरव्यू में अर्दी ने बताया कि “स्मोकिंग की लत को छोड़ना काफी मुश्किल होता है और मेरे लिए भी यह काफी मुश्किल था। अगर में स्मोकिंग नहीं करता था तो मुझे चक्कर आने लगते थे और मेरे मुंह का टेस्ट चला जाता था”।

Ardi Rizal: Two-year-old Indonesian boy who shocked world with 40-a-day  cigarette habit kicks smoking… but now, aged only five, he is a  'demanding', junk food addicted market trader | The Independent |

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment