Prabhas के 97 KISS ने किया कमाल, ट्रेलर हुआ वायरल

 प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' 14 जनवरी को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने अलग-अलग भाषाओं में शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस रोमांटिक बिग-बजट फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। इस छोटे से ट्रेलर में इतने दमदार सीन हैं कि इसे कुछ ही घंटों में एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

Pooja Hegde wraps up Prabhas's Radhe Shyam- Cinema express

क्या है 97 Kiss का फंडा:
दरअसल इस ट्रेलर में प्रभास और पूजा की रोमांटिक प्रेम कहानी की झलक देखने को मिल रही है। इसमें एक सीन आता है जब प्रभास अपनी बाहों में कैद पूजा से पूछते हैं कितने किस हुए, तो वह जवाब देती हैं। 97 दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को छू गई है।  

नजारे भी हैं शानदार:
एक प्रेम कहानी को दिखाने वाले इस ट्रेलर को यूट्यूब पर हिंदी और तेलुगु भाषाओं में 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोकेशन और मनमोहक इंटरनेशनल नजारों के अलावा, 'राधे श्याम' के ट्रेलर में कुछ अनसुलझी पहेली जैसा माहौल दिखाया गया है। 

Radhe Shyam: Prabhas gives peek of his character Vikramaditya, teaser to  release on his birthday on October 23 - Hindustan Times

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:
फिल्म रिलीज से कुछ ही हफ्ते दूर हैं और कई भारतीय फिल्म को भाषाओं में रिलीज किया जाना है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्य श्री ने प्रभास की मां की भूमिका निभाई है। 'राधे श्याम' एक यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है। फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment