कानपुर में इत्र कारोबारी के घर छापेमारी अभी भी जारी है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने कस्टडी में ले लिया है। प्रत्यूष को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि टीम को पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर में भारी कैश मिलने की आशंका है। इस रकम को रखने के लिए 80 नए बक्से और कंटेनर मंगवाये गए है। प्रधान आयकर निदेशालय से जांच के वरिष्ठ अधिकारी और संयुक्त निदेशक जांच विजयानंद भारतीय भी पीयूष जैन के घर मिल रहे खजाने की सूचना पर पहुंच चुके हैं। डीजीजीआई के कई ऑफिसर मौके पर मौजूद हैं।
आपको बता दें कि कल यानि 23 दिसम्बर 2021 सुबह टैक्स चोरी के शक में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के सात ठिकानों पर छापा मारा था। जिसमें उनका घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप शामिल था। कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई के प्रतिष्ठानों पर इकट्ठा छापेमारी की गई थी। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार अधिकारियों ने मौके से करोड़ों की सम्पत्तियों के डॉक्यूमेंट और अधिक मात्रा में कैश बरामद किए है। बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की टेक्स चोरी के सबूत इंवेस्टीगेसन ऑफिसर के हाथ लगे हैं। इसके साथ ही दिखावे की कंपनियों की मदद से लगभग सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण लिए जाने की बात भी सामने आ रही है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूल रूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले है जो वर्तमान में जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। उनके पास इत्र की फैक्ट्री के साथ-साथ कन्नौज में कोल्डस्टोरेज और पेट्रोल पंप भी है। उनकी इत्र कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है और उनका वहां एक घर भी है। सूचना के मुताबिक कल यानि 23 दिसंबर को सुबह पीयूष जैन के घर पहुंची टीम में मुंबई के अधिकारी भी मौजूद थे। जहां टीम अपने साथ नोट गिनने वाली पांच मशीनें लाई थी। आज यानि 24 दिसंबर को 13 मशीनों से नोटों की गिनती की जा रही है। डीजीजीआई अधिकारियों ने परिवार के लोगों से घर में पूछताछ भी की है।
मिली सूचना के मुताबिक पीयूष जैन की फैक्ट्री का इत्र यूपी से मुंबई जाता है। फिर उसके बाद देश-विदेश के बाजारों में पहुंचता है। जैन की लगभग 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब और दो देश के पूर्वी राज्यों में हैं।
0 komentar:
Post a Comment