Omicron से खतरे को लेकर SC में अर्जी, चुनावी रैलियों पर लग सकती है रोक

 Omicron के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर हो रही राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके राज्यों में हो रही राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गई है। 

Omicron से खतरे को लेकर SC में अर्जी, 5 चुनावी राज्यों में रैलियों पर लगे रोक

सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके चुनाव आयोग को ये निर्देश देने की मांग की गई है कि तमाम राजनीतिक पार्टियों को डिजिटल रैली को लेकर आदेश जारी करें। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके ये भी कहा गया है कि चुनाव आयोग का राजनीतिक रैलियों को लेकर जो आदेश दिया गया है उसका पालन नहीं हो रहा है। वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है। 

Coronavirus New Variant IIT Delhi Developed A Special Kit To Test Omicron |  Omicron Testing Kit: अब सिर्फ 90 मिनट में ओमिक्रोन की होगी जांच, IIT दिल्ली  ने तैयार की ये खास किट

गौरतलब है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। नए वैरिएंट Omicron को लेकर देशभर में अलर्ट है। दिल्ली सहित कई राज्यों में पाबंदियां भी लगा दी गई हैं। इन सब के बीच यूपी सहित पांच राज्यों में जल्द ही विधान सभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग से यूपी चुनाव टालने और रैलियों पर रोक लगाने की अपील की है। 

omicron fear five people who came from abroad in noida are corona positive  two recovers three getting treatment samples sent for genome sequencing -  अब नोएडा पहुंचा ओमिक्रॉन का खौफ, विदेश से

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अनुरोध किया है कि चुनावी रैलियों, सभाओं जिसमें भीड़ इकट्ठा हो, उस पर तत्काल रोक लगाएं। अगर मुमकिन हो तो फरवरी में होने वाले चुनाव को भी एक-दो महीने के लिए टाल दिया जाए। हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जान है तो जहान है। हालांकि Omicron को लेकर सरकार गंभीर है। पीएम मोदी ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की और कोरोना पर काबू पाने को लेकर मंथन किया। 

Omicron के खतरे के बीच NTAGI की बैठक आज, बच्चों को टीका और Booster Dose पर  होगा फैसला!

दुनियाभर में Omicron का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इस वैरिएंट के तीन सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देश में तीसरी लहर का अंदेशा ऐसे समय में जताया जा रहा है जब देश के सबसे बड़े राज्य यूपी समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। 

Omicron plea in supreme court demands ban on political rally on 5 election  states - Omicron Alert: ओमिक्रॉन के कारण चुनावी राज्‍यों में रैलियों पर लगे  रोक, सुप्रीम कोर्ट में याचिका ...

उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव निकट है जिसके लिए सभी पार्टियां रैली, सभाएं आदि करके लाखों की भीड़ जुटा रही हैं। जहां पर किसी भी प्रकार से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है और इसे समय रहते नहीं रोका गया तो परिणाम दूसरी लहर से कहीं ज्यादा भयावह होगा। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment