पंजाब की लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में हुए विस्फोट में इंवेस्टीगेसन एजेंसियों को मौके से हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है। इसी के साथ जिस युवक पर विस्फोट को लेकर शक है, उसके शव की पहचान नहीं हो पा रही है क्योंकि धमाके में उसके शरीर के चिथड़े उड़ चुके हैं सबूत के रूप में केवल एक टैटू मिला है जो उसके बॉडी पर बना था।
सूत्रों के मुताबिक फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड टीम को शुरुआती इंवेस्टीगेसन में पता चला है कि इस धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का उपयोग हुआ है। आमतौर पर हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव PETN या RDX होता है। हालांकि, अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है कि ये PETN है या RDX। सूत्रों के मुताबिक मौके से मिले बम की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक कोर्ट में हुई घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। 6 घायल लोग अभी ठीक हैं। NSG टीम, पंजाब फॉरेंसिक टीम और अन्य एक्सपर्ट्स इंवेस्टीगेसन कर रहे हैं। पुलिस जांच में कुछ तथ्य मिले हैं जिनको लेकर कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि गुरुवार यानि 23 दिसंबर को लुधियाना कोर्ट परिसर में लगभग दोपहर 12:30 बजे के आसपास एक जोरदार बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी मौत हुई उसे ही संदिग्ध माना जा रहा है। गनीमत यह है कि गुरुवार को वकीलों की हड़ताल थी, वरना इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। कोर्ट परिसर में हुए इस विस्फोट ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं

0 komentar:
Post a Comment