“प्रयागराज हज़ारों सालों से गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है”: Narendra Modi

 प्रयागराज में मंगलवार (21 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महिला केंद्रित पहलों की शुरुआत की, जिसके तहत उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने की योजना शुरू की। बताया जा रहा है की प्रयागराज में मंगलवार (21 दिसंबर) को प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया हैं, जिससे 16 लाख महिलाओं को फ़ायदा पहुचेगा

इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा की, “प्रयागराज हज़ारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक माँ गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। उत्तर प्रदेश में विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है।”

prime minister narendra modi prayagraj visit minute to minute program acy |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा कल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मोदी (Modi) ने कहा की, “मैं महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों को आत्मनिर्भर भारत की चैंपियन मानता हूँ, स्वयं सहायता समूह असल में राष्ट्र सहायता समूह है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 2014 से पहले के 5 साल में जितनी मदद दी गई, बीते 7 साल में उसमें लगभग 13 गुना बढ़ोतरी की गई है।” लड़कियों की शादी की कानूनी उम्रसीमा को बढ़ाने का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा की, “बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश ये फ़ैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, य सब देख रहे हैं

प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY) के तहत स्वयं सहयता समूहों को यह हस्तांतरण किया है। इस मिशन के तहत 80,000 स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (CIF) मिलेगा और 60,000 स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15,000 रुपये की चक्रीय (Revolving) निधि दी जाएगी।

Watch Live: PM Modi spotlights 'true women empowerment' in UP through govt  schemes | Latest News India - Hindustan Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार का बखान करते हुए कहा कि, “5 साल पहले उत्तर प्रदेश की सड़कों पर माफ़ियाराज था, उत्तर प्रदेश की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी। इसकी सबसे बड़ी भुक्तभोगी मेरे उत्तर प्रदेश की बहन-बेटियाँ थीं। उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था। स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था, आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफ़ारिश में किसी का फ़ोन आ जाता था। योगी (Yogi) जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुँचाया है।”

PM Narendra Modi in Prayagraj on Tuesday to participate in women  empowerment event | Zee Business

इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की, “बेटियाँ कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया। आज परिणाम ये है कि देश के अनेक राज्यों में बेटियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है। हमने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, अस्पतालों में डिलिवरी और गर्भावस्था के दौरान पोषण पर विशेष ध्यान दिया। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना’ के तहत गर्भावस्था के दौरान 5 हज़ार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं, ताकि वो उचित खान-पान का ध्यान रख सकें। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत दिए गए 30 लाख घरों में से 25 लाख घर महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हुए।”

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment