नए साल 2022 की शुरुआत कुछ ही दिनों के बाद होने वाली है। नए साल के आगमन पर कई लोग धार्मिक जगहों की यात्राएं करते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी ही धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन का अनुभव अच्छा रहेगा। उज्जैन नगरी, मंदिरों और कुंभ मेले के लिए जानी जाती है। हर साल यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
/GettyImages-126924479-5b840d6746e0fb0050b92c08.jpg)
हालांकि IRCTC इस बार श्रद्धालुओं के लिए एक बेहद शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज की खासियत यह हैं कि इसमें आपको उज्जैन के साथ-साथ इंदौर घूमने का भी मौका मिलेगा। यह सिटी अपने भीतर रानी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को संजोए हुए हैं और इंदौर के पास ही ओमकारेश्वर और महेश्वर जैसे तीर्थ स्थान भी मौजूद हैं।
पुणे रेलवे स्टेशन से टूर का आरंभ होगा। दोपहर 3:30 बजे से इस टूर का आरंभ होगा और रातभर की यात्रा करके आप अगले दिन सुबह इंदौर पहुंच जाएंगे। इसके बाद यहां के होटल में चेक इन करने के बाद हिंडोला महल, जहाज महल, मांडू किला, बाज बहादुर जैसी जगहों पर सैर करेंगे। फिर रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन होटल से चेक आउट करके महेश्वर मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। जिसके बाद अगले दिन उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, संदीपनी मंदिर, हर सिद्धि मंदिर और मंगलनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। फिर उज्जैन या इंदौर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यात्री पुणे वापस लौट आएंगे। इंदौर या उज्जैन के 5 रात और 6 दिन वाले इस ट्रैवल पैकेज के लिए आपको 8190 रुपए खर्च करने होंगे।

Sushmita Singh Yadav

0 komentar:
Post a Comment