कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant)) भारत में तेज़ी से फ़ैस रहा है। भारत में कल (22 दिसंबर) ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant)) के 213 मामले थे, जो आज (23 दिसंबर) 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 236 हो गए हैं। इनमें से महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) से सबसे ज़्यादा मामले आए हैं। भारत में आज (23 दिसंबर) कोरोना (Corona) के 7,495 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के सबसे ज़्यादा, 65 मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए हैं। इसके बाद दिल्ली (Delhi) में 64, तेलंगाना (Telangana) में 24, राजस्थान (Rajasthan) में 21, कर्नाटक (Karnataka) में 19, केरल (Kerala) में 15 और गुजरात (Gujarat) में 14 मामले आए हैं। देश के हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (23 दिसंबर) शाम बैठक करेंगे
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 3 और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 2, ओडिशा (Odisha) में 2 और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2 मामले सामने आए हैं.। चंडीगढ़ (Chandigarh) में 1, लद्दाख (Ladakh) में 1, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 1 और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 1 केस सामने आया है। भारत में अब कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल 3,47,65,976 मामले हो गए हैं। कल (22 दिसंबर) के मुक़ाबले आज (23 दिसंबर) के मामलों में 18 प्रतिशत की वृद्धी हुई है। सक्रिय मामले घटकर 78,291 हो गए हैं, जो पिछले 575 दिनों में सबसे कम है।
मंत्रालय की तरफ़ से आज (23 दिसंबर) सुबह 8 बजे एक अद्यतन आंकड़ा जारी किए गया है, जिसके मुताबिक, "434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई है। देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामले 15 हज़ार से कम हैं। उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गयी है। मरीज़ों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।"
0 komentar:
Post a Comment