बसपा अध्यक्ष मायावती करेंगी चुनावी बैठक, नेताओं से लेंगी फीडबैक

 गुरुवार यानि 23 दिसंबर को BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें BJP पर बसपा सुप्रीमो ने जमकर हमला बोला। मायावती के मुताबिक, “BJP का य कहना कि 2022 के चुनाव में BJP 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है, इसमें हमें कोई ज़्यादा दम नज़र नहीं आता है। वरना ये पार्टी चुनाव होने से कुछ समय पहले ताबड़तोड़ असंख्य घोषणाएं, शिलान्यास, अधकच्चे कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण नहीं करती। इस पर हमारी पार्टी का मत है कि ये बहुत महत्वपूर्ण मामला है और इसको जल्दबाजी में संसद से पास कराना ठीक नहीं है। केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी बनती थी कि संसद में पास कराने से पहले लोकसभा और राज्यसभा में इस पर खुली बहस होनी चाहिए थी”।

Mayawati confident of forming govt in UP with Brahmin support | Business  Standard News

आपको बता दें कि मायावती इस बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेने वाली हैं। इसी के आधार पर BSP की आगे की रणनीति तय होगी। मायावती ने विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक दौरे और रैलियां आरंभ नहीं की है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बैठक में वो चुनाव प्रचार अभियान और टिकट वितरण के बारे में घोषणा कर सकती है।

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर मायावती लखनऊ में रहकर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को आखिरी रूप दे रही हैं। 2022 चुनाव के लिए जिनके नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, उन्हें विधानसभा प्रभारी के तौर पर घोषित किया जा रहा है। मायावती यूपी की 403 सीटों में से करीब 300 सीटों पर अभी तक बसपा प्रभारी के तौर पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment