नए साल में घर बैठे कर सकेंगे इस जगह के चिड़ियाघर की सैर, पढ़िए पूरी जानकारी

 पूरे देश में कोरोना वायरस से फैलते संक्रमण को देखते हुए नए साल का जश्‍न फीका पड़ गया है। ओमिक्रॉन के प्रसार और कोविड-19 संक्रमण में आई तेजी के कारण देश के कई राज्‍यों को सख्‍त कदम उठाना पड़ रहा है। बिहार सरकार ने इसी क्रम में प्रदेश के सभी पार्कों को बंद करने क ऐलान कर दिया है। वहींप्रशासन ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील करी हैंऐसे में नए साल पर सैर-सपाटे की प्‍लानिंग करने वाले लोगों में मायूसी छा गई है। ऐसे में एक अच्‍छी खबर सामने आ रही है। अगर आप पटना चिड़ियाघर या पार्कों में घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही यहां की सैर कर पाएंगे

Bird flu: Patna zoo closed till further orders after six peacocks die of  H5N1 virus

जनवरी तक के लिए बिहार सरकार ने चिड़ियाघर और पार्कों को एहतियातन बंद कर दिया है। ऐसे में वन एवं पर्यावरण विभाग ने दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए पर्यटकों के लिए वर्चुअल माध्यम से पटना के पार्क और चिड़ियाघर की सैर कराने की पूरी तैयारी कर ली है।

आपको बता दें किवन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अपने YouTube चैनलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम आदि पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है। आप विभाग के विभिन्‍न सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर चिड़ियाघर और पार्कों की सैर घर बैठे ही कर सकते हैं। आप इन प्‍लेटफॉर्म पर चिड़ियाघर के तमाम जानवर समेत जीव-जंतु को न सिर्फ़ देख पाएंगेबल्कि उनके बारे में पूरी सूचना भी ले सकेंगे। आप चिड़ियाघर में मौजूद औषधि पार्कझील और दूसरी जगहों का भी वर्चुअल तरीके से आनंद ले सकते हैं।

Patna zoo reopens after 49 days | Patna News - Times of India

इसके साथ ही आपको जानवरों के शिकार करने के तरीके की भी जानकारी मिलेगी। इन विडियोज से आपके बच्चों को यह एहसास ही नहीं होगा की वह चिड़ियाघर नहीं गए हैं।

पटना के पार्कों ने भी चिड़ियाघर के साथ-साथ विशेष व्यवस्था कर रखी है। पटना पार्क प्रमंडल की वेबसाइट पर जाकर आप पटना के पार्कों की वर्चुअल सैर आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको पार्क की साइट WWW.patnapark.com पर जाना होगा। इस लिंक के जरिए आप पटना के पार्कों का घर बैठे आनंद ले सकते हैं।

3D theatre in zoo by April - Telegraph India

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment