कोरोना की दो और वैक्सीन को मिली भारत में मंजूरी, एक एंटी-कोरोना दवा को भी आपात इस्तेमाल की इज़ाज़त

 COVID-19 Vaccination: All Your Doubts Answered

देश में अब कोरोना की दो और वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोवोवैक्स और कोर्बीविकेस को आपात काल स्थिति के लिए इजाज़त दे दी है। इसके अलावा एंटीवायरल दवा Molnupiravir को भी मंजूरी मिल चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी है।

The COVID-19 Vaccination: What we know so far - Heritage Healthcare 

भारत में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक दिन में सबसे अधिक 135 मामले दर्ज किए गए हैंजिसमें कुल मरीजों की संख्या 670 पहुंच चुकी है। सोमवार यानि 27 दिसंबर को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। दोनों राज्यों में एक-एक मरीज पाए गए हैं। अब तक ओमिक्रॉन 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment