Akhilesh Yadav की पत्नी Dimple Yadav को हुआ Corona, ट्वीट के ज़रिए दी जानकारी

 समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्‍नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने बुधवार (22 दिसंबर) को एक ट्वीट के ज़रिए यह जानकारी दी है की कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) हो गई हैं। अपने ट्वीट में डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने लिखा की, मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूँ और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने ख़ुद को अलग कर लिया है। हाल-फ़िलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे।

कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने भारत सहित पूरी दुनिया में चिंता बढ़ा दी है। इस वैरिएंट (Variant) को डेल्‍टा वैरिएंट (Delta Variant) की तुलना में 5 गुना संक्रामक माना जा रहा है। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले बढ़ कर 213 हो गए हैं, जिसमें से 90 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं। बुधवार (22 दिसंबर) को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सबसे ज़्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं और महाराष्ट्र में 54 केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना (Corona) के 6,317 नए मामले सामने आए हैंजो कल (21 दिसंबर) की तुलना में 18.6 फ़ीसदी ज़्यादा हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment