भारतीय किसान यूनियन संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन

 भारतीय किसान यूनियन के गन्ना प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्याम वीर त्यागी व अन्य कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गन्ने व गेहूं की फसल के उचित दामों की मांग को लेकर माननीय  प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

आज पूरे देश के 525 जिलों में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जनपदों में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन। इसी क्रम में जनपद सहारनपुर के भी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगे रखी।

पिछले 72 सालों में किसानों को उनकी फसल के सही दाम न मिलने व एक किसान की औसत वार्षिक आय आज के समय में भी केवल ₹98000 के हिसाब से एक सामान्य किसान को पड़ती है। यदि हिसाब लगाया जाए तो किसी कई जिलों में ऐसे भी किसान हैं जिन्हें प्रति माह उनकी फसल का केवल ₹1000 प्रतिमाह का ही औसत आता है ऐसे में किसान क्या खाएगा और जिंदा कैसे रहेगा।

पूरे देश में 76% आबादी किसान की है  हजार 76% आबादी आज आत्महत्या के कगार पर है। केंद्र सरकार को यह सोचना चाहिए कि जब एक आम चपरासी व फोर्थ क्लास कर्मचारी की तनख्वाह ₹25000 है तो क्या किसान को प्रति माह इतना ही पैसा अन्न उगा कर नहीं मिलना चाहिए।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment