तालिबान के अंतरिम कैबिनेट मै कोई महिला नहीं है। ये एक बहुत बड़ी बात है। इसी को देखते हुए अमेरिका ने चिंता जताई है और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हमने देखा है कि जारी की गई लिस्ट में सिर्फ़ तालिबान से जुड़े लोगों या उनके क़रीबीओ के नाम हैं और कैबिनेट मै किसी महिला को जगह नहीं दी गयी है .इनमें कुछ लोगों के ट्रैक रिकॉर्ड और उनके जुड़ाव को लेकर भी हम चिंतित हैं.
और हाल ही मैं कुछ महिलाओं ने काबुल में उस महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर के साथ प्रदर्शन किया जिसकी कथित तौर पर तालिबान ने हत्या कर दी थी. इससे पहले भी महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर विरोध करने की अपील की गई थी और तालिबान को मिल रहे कथित पाकिस्तान के समर्थन पर विरोध जताया गया था.
ये कोई एक डोह बार की बात नहीं है तालिबान शासन का असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है अभी जैसे की हाल ही में अफगानिस्तान मै यूनिवर्सिटी खुल गयी है और तालिबान का ऐसा रूप सामने आ रहा है जिसमे की उन्हें कक्षा में कहां और कैसे बैठना है, कौन पढ़ाएगा, यहां तक कि कक्षा कितनी देर तक चलेगी इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं
.साथ ही यह भी कहा गया कि छात्राओं को केवल महिला टीचर ही पढ़ा सकती हैं.इसके साथ ही कहा गया था कि लड़के और लड़कियां एक साथ नहीं बैठेंगे, एक तरफ लड़के और दूसरे तरफ लड़कियां होंगी और दोनों के बीच में पर्दा लगा होगा.और एक फरमानों में यह भी है कि लड़के और लड़कियों को अलग-अलग प्रवेश द्वार और निकास का इस्तेमाल करना चाहिए और महिला छात्रों को पुरुषों और महिलाओं में मिलने से रोकने के लिए पांच मिनट पहले छोड़ देना चाहिए. लड़कियों को प्रतीक्षालय में तब तक रहना चाहिए जब तक कि उनके लड़के इमारत से बाहर नहीं निकल जाते. प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भी लड़कियों और लड़कों अलग किया जाएगा.
0 komentar:
Post a Comment