Bollywood : 'गणपथ' का ट्रेलर, टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

 Bollywood : टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने गुरुवार को देसी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म(Indian Microblogging Platform Koo) Koo पर अपना अकाउंट बना कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया। उन्होंने प्लेटफार्म पर जुड़ते ही एक पोस्ट शेयर की 'हाय दोस्तों, मुझे बेहद खुशी और गर्व महसूस हो रहा है की मैं भारत में बना सोशल मीडिया ऐप, कू जो कई भाषाओ में भारत से जुड़ता है का हिस्सा बना हूं'।

इसी के साथ ही टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हालही में अपनी फिल्म (Ganpath)'गणपथ' का रिलीज किया गया ट्रैलर भी फैन्स के साथ शेयर किया हैं।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) Koo हैंडल (https://www.kooapp.com/profile/iTIGERSHROFF) पर उन्होंने अपनी 'शर्टलेस प्रोफाइल पिक्चर' (Tiger Shroff Shirtless Photo)लगाई है। फैन्स ने एप पर उनका दिल खोल कर स्वागत किया है।

हालाँकि, उनके वर्क फ्रंट में वे अभी फिलहाल , गणपथ(Ganpath), हीरोपंती 2(tigershroffheropanti) और रेम्बो मूवीज में दिखने वाले है जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment