मुंबई का मशहूर होटलों में से एक हयात रीजेंसी ने अगले आदेश तक अपने कामकाज को बंद कर दिया है. वित्तीय चुनौतियों का हवाला देते हुए होटल के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं. मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक स्थित इस होटल का मालिकाना एशियन होटल (वेस्ट) लिमिटेड के पास है.
पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद होटल इंडस्ट्री पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. सोमवार को एक बयान में होटल के जनरल मैनेजर हरदीप मारवा ने कहा कि एशियन होटल से पैसे नहीं आ रहे हैं, इसलिए कामकाज को अगले आदेश तक बंद करना पड़ेगा.
और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा.उन्होंने कहा, “होटल के सभी स्टाफ को सूचित किया जाता है कि हयात रीजेंसी मुंबई के मालिक एशियन होटल्स (वेस्ट) से फंड नहीं आ रहे हैं, जिससे होटल को चलाया जा सके या कर्मचारियों को सैलरी दी जा सके.”
वहीं हयात के उपाध्यक्ष और भारत में उसके प्रमुख सुंजय शर्मा ने पीटीआई को बताया, “हयात रीजेंसी मुंबई के स्वामित्व का अधिकार रखने वाली कंपनी एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड से होटल के परिचालन को बनाए रखने के लिए जरूरी धनराशि नहीं मिलने के कारण हयात रीजेंसी मुंबई के सभी कामकाज को अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला किया गया है.अगर सूत्रों की माने तो लगातार Lockdown के कारण होटल को काफी नुक्सान उठना पड़ा है जिसके वजह से यह फैसला लिया गया है
0 komentar:
Post a Comment