उत्तरप्रदेश : Covid Vaccine पर अखिलेश यादव का यू टर्न कल तक थे टीके के खिलाफ

 अखिलेश यादव जो कल तक बीजेपी के खिलाफ थे और और कोरोना वैक्सीन को लेकर अक्सर सरकार पर हमला बोलते थे आज वो अपने ही बयान से कुछ ऐसे बदले मुलायम सिंह यादव ने जब से कोरोना की वैक्सीन लगवाई है तब से राजनीति काफी तेज हो गई है. इस मामले पर अब पूर्व सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह पहले बीजेपी के टीके के खिलाफ थे. लेकिन वह भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हैं. इसीलिए वह वैक्सीन लगवाएंगे.साथ ही उन्होंने दूसरों से भी वेक्सीन लगवाने की अपील की है


.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि,” हम बीजेपी के टीके के ख़िलाफ़ थे. लेकिन ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.दरअसल पहले अखिलेश यादव ने कोरोना की वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताते हुए टीका लगवाने का विरोध किया था.

अब लोग उन पर ही सवाल उठा रहे है आखिर कल तक जो कोरोना वैक्सीन के खिलाफ थे आज खुद लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील क्यों कर रहे है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment