पश्चिम बंगाल में जबसे तृणमूल कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई है तब से आए दिन कुछ ना कुछ हंगामा होता रहता है। राज्य में टीएसी और भाजपा दोनो के बीच तीखी तकरार जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए चोरी का इलजाम लगाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों नेताओं के खिलाफ टीएमसी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पश्चिम बंगाल के कांथी में मामला दर्ज किया जा चुका है।
गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने ममता के गढ़ यानी नंदीग्राम में चुनाव लड़ उन्हें मात भी दी। जिसके बाद दोनों पार्टियों में मतभेद को साफ तौर से देखा जा सकता है। जो शुभेंदु एक समय पर ममता के करीबी माने जाते थे वह अब उनके विपक्षियों में से एक हैं। जिसके मद्देनजर केंद्र द्वारा शुभेंदु के साथ ही उनके पिता और उनके भाई दोनों वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। फिलहाल सीएम ममता विपक्षियों से अपना हिसाब वसूलने में कोई कसर छोड़ती नजर नहीं आ रही हैं। इससे साबित होता है कि दोनों पार्टियों के बीच गहमा-गहमी जारी है। फिलहाल अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में लगी हुई है।
0 komentar:
Post a Comment