25 साल पहले जिस बच्चे के भाषण से दंग रह गए थे नीतीश कुमार, BPSC निकाल अफसर बना तो सीएम ने दी इस तरह बधाई…

 आज से कई साल पहले जब नीतीश कुमार बिहार के बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे तब एक बच्चे के ओजस्वी भाषण से उनकी नजर हटने का नाम नही ले रही थी। और जब 6 जून को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं संयुक्त परीक्षा का रविवार को रिजल्‍ट आया तो पटना के बाढ़ मरांची में अमन के घर खुशियों की बहार आ गई। जश्‍न के इस माहौल में हर किसी की नज़र एक पुरानी तस्‍वीर पर टिक गई जिसमें बाल अमन को मंच पर भाषण देते नीतीश कुमार एकटक देखे जा रहे हैं। यह तस्‍वीर करीब 25 साल पुरानी बताई जा रही है। अमन की कामयाबी पर उनके परिवारवालों, रिश्‍तेदारों और शुभचिंतकों के अलावा सीएम नीतीश ने भी बधाई दी है। तस्‍वीर में दिखते नीतीश कुमार उस समय बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद हुआ करते थे।


अमन ने बिहार लोक सेवा आयोग में 161 वीं रैंक हासिल की है। इस सफलता पर उनसे जुड़ा हर व्‍यक्ति खुश है। ऐसे में उनके बचपन की यादें भी ताजा हो गई हैं। खासकर 25 साल पुरानी इस तस्‍वीर के चलते उनकी खूब चर्चा हो रही है। आज से 25 साल पहले अमन ने एक सभा में नीतीश के मंच पर उनके सामने भाषण दिया था। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही यह तस्‍वीर 1996 की है। नीतीश कुमार की मरांची में एक सभा थी। वह चुनाव नीतीश ने लालू प्रसाद यादव से अलग होकर लड़ा था। वह समता पार्टी के उम्‍मीदवार के तौर पर जीतकर संसद में पहुंचे थे।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment