IPL 2021: बाल-बाल बचे विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या का कैच ड्रॉप करते हुए आंखों के नीचे आकर लगी गेंद- देखें VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में मैदान पर काफी कुछ घटता हुआ दिखाई दिया। रोमांच से भरपूर इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को आखिरी बॉल पर 2 विकेट से हराया। आरसीबी की फील्डर मैच में काफी सुस्त दिखाई दिए और टीम ने कई कैच भी टपकाए। अपनी शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर कप्तान विराट कोहली ने खुद क्रुणाल पांड्या का कैच छोड़ा। विराट इस कैच को पकड़ने के चक्कर में बुरी तरह से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। 


 दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने काइल जैमीसन की गेंद पर मिडऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला, जहां पर फील्डिंग कर रहे विराट इस कैच को ठीक तरह से जज नहीं कर सके और बॉल उनकी आंखों के नीचे आकर काफी तेजी से लगी। इसके बाद कोहली खुद को चेक करवाने के लिए मैदान से महज एक मिनट के लिए बाहर गए और फिर से फील्डिंग करने के लिए मैदान पर पहुंच गए। इसके बाद आरसीबी के कप्तान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी उतरे और उन्होंने 29 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया। 

कप्तान कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत का क्रेडिट तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और आरसीबी के लिए पहला सीजन खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को दिया। उन्होंने कहा, 'हमने हर्षल को दिल्ली से ट्रेड किया था। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और वह अपने प्लान को लेकर काफी क्लियर थे। उनका प्रदर्शन आज के मुकाबला का सबसे बड़ा अंतर था। वह हमारे डेथ बॉलर होंगे। हम मैक्सवेल को नंबर चार पर खिलाने चाहते थे। सोच यह थी कि हम मैक्सवेल को खेलने के लिए कुछ गेंदें दे, ताकि उनको क्रीज पर आने के साथ ही हिटिंग ना करनी पड़े। आपने उनके 10 से 15 बॉल खेलने का नतीजा देखा। उनकी पारी गेमचेंजर थी। अगर वह क्रीज पर टिके रहते तो शायद हम काफी ओवर पहले ही मैच को खत्म कर देते।'
 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment