- मुख्तार अंसारी की वापसी
- मुख्तार के साथ यूपी पुलिस का काफिला
उत्तर प्रदेश पुलिस पंजाब के रोपड़ जेल से बाहुबली मापिया मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी आ रही है..मुख्तार को भारी फोर्स के साथ यूपी लाया जाएगा.. यूपी पुलिस ने अंसारी को ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है.. पुलिस ने तीन रूटों के परीक्षण के बाद एक अभेद्य रूट प्लान तैयार किया है..
इस प्लान में पंजाब पुलिस की भी एक टुकड़ी को शामिल किया गया है..इसमें यूपी पुलिस का एक वज्र वाहन और मुख्तार को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी शामिल की गई है.. रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस कोई भी चूक नहीं करना चाहती है..सुरक्षा को लेकर गंभीरता इस बात से भी पता चलती है.. कि यूपी पुलिस की टीम में किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस जवानों के साथ एक बटालियन पीएसी भी साथ है..
पुलिस टीम में शामिल सभी अधिकारी बेहद सुरक्षा और गोपनीयता बरत रहे हैं.. बता दें..सभी रास्तों की समीक्षा के बाद पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने तीन रूटों में से एक अभेद्य रूट प्लान तैयार किया है.. जिसको बेहद ही गोपनीय रखा गया है.. पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार अंसारी की सुरक्षा को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी एक दूसरे के साथ संपर्क बनाए हैं..
वहीं बड़ी बात ये है कि मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है..जिसमें मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है..बता दें..मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से लाकर बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा..लगातार यूपी सरकार ये कोशिश कर रही थी..कि पंजाब से मुख्तार को यूपी वापस लाया जाए..
कई नाकाम कोशिशों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली..जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपे जाने का आदेश पंजाब सरकार को दिया था..वहीं अब मुख्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल लाया जा रहा है..वहीं बांदा जेल के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं..
0 komentar:
Post a Comment