UP Police SI nline form 2021 : जानिए उत्तर प्रदेश सब इन्सपेक्टर के पद हेतु आवेदन प्रक्रिया

 UP Police SI Online form 2021 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 फरवरी की सुबह UP Police SI के पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सूचना आ गई है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दरोगा के पद हेतु 9534 पदों की भर्ती का ऐलान किया गया है।

पदों हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ होकर 30 अप्रैल तक चलेगी । प्रत्येक वर्ग द्वारा आवेदन हेतु 400 रू का भुगतान किया जाना आवश्यक है।

परीक्षा की तिथि का भी ऐलान जल्द ही किये जाने की संभावना है।

आयु सीमा: पदों के आवेदन हेतु अभ्यर्थी का कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु का निर्धारण 28 वर्ष है। यह आयु सीमा की जांच 1 जुलाई 2021 से की जानी अनिवार्य है। अर्थात् सीमा निर्धारण 1 जुलाई 1993 से लेकर 1 जुलाई 2000 तक किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई कुल 9534 पदों को निम्नलिखित श्रेणियों में बांटा गया है-

Sub Inspector (SI)–  Sub Inspector के पदों के लिए कुल 9027 पद आरक्षित है, जिसके लिए आवेदनकत्र्ता के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।

Platoon Commander – Platoon Commander के पद के लिए कुल 484 पदों को आरक्षित किया गया है। आवेदनकत्र्ता के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।

Fire Officer – Fire Officer  के पद के लिए 23 को आरक्षित किया गया है। आवेदनकत्र्ता के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से विज्ञान विषय से बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment