Red Lovers! हिमांशी खुराना के इन पांच रेड कलर आउटफिट्स से लें स्टाइलिंग टिप्स, देखें डेट, पार्टी और वेडिंग के लुक्स

 रेड कलर के आउटफिट्स को डेट से लेकर वेडिंग पार्टी तक के लिए परफेक्ट माना जाता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रेड कलर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आप अपने फैशन स्टेटमेंट के हिसाब से रेड कलर में ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स चुन सकती हैं। आपको अगर वेडिंग फंक्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस से अलग फ्यूजन लुक क्रिएट करना है, तो भी रेड कलर में आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे। बात करें, सेलिब्रिटी फैशन की, तो हिमांशी खुराना को अक्सर रेड कलर के आउटफिट्स में स्पोर्ट किया जाता है। उनके इंस्टाग्राम अकांउट को देखकर भी उनके रेड कलर फीवर का अंदाजा लगा सकते हैं। आइए, कुछ लुक्स देखकर लेते हैं स्टाइलिंग टिप्स- 


हाउस ऑफ मसाबा की इस ड्रेस में हिमांशी का लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है। अगर आप डेट या पार्टी में जलवे बिखेरना चाहती हैं, तो यह ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। वहीं, यह ड्रेस को समर सीजन वाइव्स के लिए भी बेस्ट है। 

आपको किसी खास फ़्रेंड की शादी में जाना है, तो गोल्डन वर्क अनारकली सूट या कुर्ती के साथ रेड चिकन एम्ब्रायडरी दुपट्टा आपको इवेंट के हिसाब से परफेक्ट लुक देगा। आप चाहें, तो हिमांशी की तरह झुमका स्टाइल में ईयररिग्स कैरी करते हुए मिनिमल जूलरी लुक रख सकती हैं। 
फ्रेंड्स पार्टी हो या फिर यूं ही शॉपिंग पर जाकर दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो। रेड कलर के टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस हमेशा से सेफ ऑप्शन रहती है। इस लुक के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं 

सिम्पल लुक को पसंद करने वाली लड़कियां सूट-सलवार के साथ स्टड कैरी कर सकती हैं। इस लुक को आपको डिसेंट रखने के लिए मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी कैरी करनी है। 

 रेड कलर के आउटफिट्स की बात हो और साड़ी का जिक्र न हो, भला यह कैसे हो सकता है! साड़ी हर लड़की पर अच्छी लगती है, बस इसे आपको अच्छी तरह टाइअप करना होता है। शिफॉन साड़ी को फ्यूजन लुक देने के लिए हमेशा मिनिमल मेकअप और नो जूलरी लुक रखें।  

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment