JEE Main Result February 2021: एनटीए जेईई मेन फरवरी सेशन परीक्षा के परिणाम आज हो सकते हैं जारी, फाइनल आंसर की हो चुकी है जारी

  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज जेईई मेन फरवरी सेशन परीक्षा के परिणाम आज जारी कर सकते हैं। परीक्षा की आंसर की पहले ही रविवार को जारी की जा चुकीं हैं। परीक्षा के परिणामों का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है। नतीजे आज 8 मार्च को jeemain.nta.nic.in पर किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। एनटी जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन की परीक्षा का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंदों पर किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आज सिर्फ रिजल्ट जारी होगा, अभी ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की जाएगी। इसके साथ मार्च सेशन के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। 


उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फाइनल आंसर की देख सकते हैं। 

Final Answer key  February 2021

नतीजे जारी होने पर आप इस प्रकार चेक कर सकते हैं। 

जेईई मेन का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक :

1 - सबसे पहले जेईई मेन की आफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in करें।

2- यहां आपको JEE Main February Results 2021 दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

3- अब एक लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि भरें।

4-  जेईई मेन फरवरी 2021 का रिजल्ट आपके सामने होगा।

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment