एक्टर Irrfan Khan को इस दुनिया से गए हुए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनका परिवार और उनके फैंस इस सदमे से उबर नहीं पाय हैं। Irrfan Khan की पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर Irrfan Khan से जुड़ी यादें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देख फैंस भी भावुक हो जाते हैं।
बता दें कि बाबिल ने Irrfan Khan की चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देख कर एक बार फिर इरफान के फैंस इमोशनल हो गए। इस चैट में इरफान बाबिल से बात कर रहे हैं। जिसमें लिखा है , ‘तुम फोन ले आना साथ में, मैं देख लूंगा, दूसरा मैसेज है ‘बाबिल जब फ्री हो जाओ मुझे फोन करना, ‘ वहीं तीसरा मैसेज है- ‘बाबिल फौरन कॉल करो, बहुत अर्जेंट है’।
इस चैट को शेयर करते हुए बाबिल ने बताया कि ‘वो अपने वॉट्सअप से फालतू के मैसेज डिलीट कर रहे थे, तभी उनकी नजर पापा के इस इस चैट पर पड़ी, मैं उन्हें रिप्लाई करने ही वाला था, मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा भाई यहीं कहीं है’ इस चैट को पढ़कर बाबिल काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने इसे इरफान के फैंस के साथ शेयर किया. वहीं फैंस भी इस चैट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Irrfan Khan ने बाबिल को ये मैसेज मार्च में किए थे, जिसे पढ़कर एक बार फिर से बाबिल इमोशनल हो गए। इरफान की चैट काफी वायरल हो रही है। बाबिल अक्सर इरफान खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और अपने पिता को याद करते रहते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल में इरफान खान का निधन हो गया था। इरफान पिछले काफी टाइम से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इरफान कैंसर से जंग हार गए और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पातल में महज 53 साल की उम्र में इरफान दुनिया से रुख्सत हो गए. लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों में जिंदा हैं।
0 komentar:
Post a Comment