Happy Birthday Tiger Shroff: जानें हेमंत से टाइगर श्रॉफ बनने की कहानी, ये थी वजह

 Happy Birthday Tiger Shroff बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। टाइगर एक बेहतरीन डांसर, फिटनिस और बॉडी से सभी को अपना दीवाना बना लेते हैं।


Happy Birthday Tiger Shroff  ये है असली नाम

Happy Birthday Tiger Shroff 2 मार्च 1990 को एक्टर जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ के घर में जन्मे टाइगर का असली नाम हेमंत रखा गया था। लेकिन उनकी कुछ आदतें ऐसी थी जिस कारण उनका नाम बदल कर टाइगर रख दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचपन में टाइगर लोगों को काफी नोचते, काटते थे इसी वजह से उनका नाम टाइगर रख दिया गया और वह बॉलीवुड के भी टाइगर बन गए।

अपने पिता से इंस्पायर होकर टाइगर ने भी एक्टर बनने का फैसला किया। साल 2014 में टाइगर का सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने डायरेक्टर साजि नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हीरोपंती बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट रही और टाइगर रातों-रात स्टार बन गए।

पहली ही फिल्म से ऑडियंस के दिलों में छा जाने वाले टाइगर के डांसिग स्किल और फिटनिस का हर कोई दीवाना है। उनकी अब तक रिलीज हुई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन के साथ ही शानदार डांस देखने को मिला। टाइगर अपनी फिटनिस को लेकर काफी कॉन्शियस हैं। जिम में घंटो पसीना बहाकर उन्होंने बेहद अट्रेक्टिव बॉडी बनाई है।

टाइगर एक्टर ऋितिक रौशन को अपना गुरू मानते हैं। ऋितिक की तरह ही वो डांस और फिटिस फ्रीक हैं। फैंस भी अक्सर टाइगर के एक्शन और डांसिंग स्किल को देखकर उनकी तुलना ऋितिक से करते हैं। टाइगर अक्सर ऋितिक के गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं। खास बात ये है कि ऋितिक के बर्थडे पर टाइगर उन्हें डांस के जरिए ही ट्रीब्यूट देकर विश करते हैं।

टाइगर की ख्वाहिश थी कि वो ऋितिक के साथ स्क्रीन शेयर करें। उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई फिल्म ‘वॉर’में। इस फिल्म में टाइगर और ऋितिक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री और उन पर फिल्माए गए फाइटिंग सीन्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया।

फिल्मों में मस्ती करते दिखाई देने वाले टाइगर रीयल लाइफ में काफी अलग स्वाभाव है। असल जिंदगी में टाइगर बेहद शर्मीले हैं। कई मौंको पर उनका शर्मीलापन दिखाई दिया है।

Happy Birthday Tiger Shroff टाइगर और दिशा का अफेयर

वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर के पास इन दिनों काफी बड़े प्रोजेक्ट हैं। जल्द ही टाइगर अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती के दूसरे पार्ट यानी ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे। इसके अलावा टाइगर ‘गणपत पार्ट 1’ में भी दिखाई देंगे

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment