IND vs ENG: रोहित शर्मा की वापसी पर केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं देखना चाहते आकाश चोपड़ा, जानें क्या दी वजह

 भारत इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाना है। इस मैच में विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के वापस आने से किस खिलाड़ी को न खिलाया जाए। चूंकि पिछले मैच में फिफ्टी जड़कर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाने वाले ईशान किशन को बाहर किया जाता है तो यह उनके साथ अन्याय जैसा होगा। ऐसे में इस बात की उम्मीद काफी ज्यादा है कि दो मैचों में फ्लॉप रहे केएल राहुल की जगह रोहित खेलते नजर आएं। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा यह नहीं चाहते हैं कि रोहित की वापसी पर केएल राहुल को टीम से हटाया जाए।


आकाश ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए टीम इंडिया के पूरे कॉम्बिनेशन पर बात की है। इसमें उन्होंने कहा कि, 'रोहित शर्मा को कभी न कभी तो आना ही होगा। ऐसे में मैं बिल्कुल यह नहीं चाहता कि केएल राहुल को कोई भी टच करे। यहां विराट कोहली को यह साफ कह देना चाहिए कि मैं नहीं खेल रहा हूं, क्योंकि जितने सीनियर रोहित शर्मा हैं, उतरे ही सीनियर वे भी हैं। अगर रोहित रेस्ट कर सकते हैं तो कोहली भी कर सकते हैं।'


उन्होंने कहा कि, 'इस समय राहुल पर काफी दवाब है, क्योंकि वे रन नहीं बना सके हैं। ऐसे में रोहित के आने से राहुल को ड्रॉप कर दिया जाता है तो टीम का प्रोग्रेस कैसे होगा। फिर ईशान दो मैचों में रन नहीं बनाएंगे तो आप उन्हें ड्रॉप करके राहुल को वापस ले आओगे।' इसके अलावा उन्होंने शिखर धवन पर भी बात करते हुए कहा कि टीम अभी दो मैचों में दो ओपनिंग जोड़ियों के साथ उतर चुकी है, तो ऐसे में शिखर धवन का आगे क्या होगा। उनके हिसाब से धवन को इस सीरीज में अब मौका न के बराबर ही मिलेगा।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment