ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई फूड पॉयजनिंग की घटना पर आधारित शार्ट फिल्म ‘बिट्टू’

 शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की लिस्ट से बाहर हो गई है। यह फिल्म ‘लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ की श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय फिल्ममेकर करिश्मा देव दूबे ने किया था। 17 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'बिट्टू' ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए अंतिम 5 में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुई।  इस श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बनाने वालों में ‘फीलिंग थ्रू्’, ‘द लेटर रूम’, ‘द प्रजेंट’, ‘टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स’ और ‘व्हाइट आई’ शामिल हैं।


ऑस्कर अवॉर्ड्स की लिस्ट यह फिल्म भले ही बाहर हो गई है लेकिन कई अवॉर्ड इसके नाम हैं। इस फिल्म को 18वें फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। वीं इस फिल्म के लिए करिश्मा देव दूबे को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है । फिल्म ‘बिट्टू’ को एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप ने प्रस्तुत किया है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment