अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत का आज का दिन बहुत खास है। एक तो ये कि आज यानी 23 मार्च को कंगना अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। दूसरा ये कि एक्ट्रेस ने चौथी बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर ली है। ये बात सभी जानते हैं कंगना एक तरफ बॉवीवुड में अपने दम पर राज करती हैं तो वहीं दूसरी ओर कंगना हमेशा अपने बेवाक बयानों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। अक्सर कंगना को लेकर कुछ न कुछ विवाद सामने आते रहते हैं।
आज हम कंगना के जन्मदिन पर हम बात करेंगे उनकी फिल्मी करियर, अफेयर और उनसे जुड़ी उन कंट्रोवर्सी के बारें जिसे लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रही हैं।
कंगना का जन्म
अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत का आज का दिन बहुत खास है। एक तो ये कि आज यानी 23 मार्च को कंगना अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। दूसरा ये कि एक्ट्रेस ने चौथी बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर ली है। ये बात सभी जानते हैं कंगना एक तरफ बॉवीवुड में अपने दम पर राज करती हैं तो वहीं दूसरी ओर कंगना हमेशा अपने बेवाक बयानों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। अक्सर कंगना को लेकर कुछ न कुछ विवाद सामने आते रहते हैं।
आज हम कंगना के जन्मदिन पर हम बात करेंगे उनकी फिल्मी करियर, अफेयर और उनसे जुड़ी उन कंट्रोवर्सी के बारें जिसे लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रही हैं।
कंगना का जन्म
गैंगस्टर' फिल्म के बाद कंगना ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में शानदार भूमिका से एक बार फिर सभी का दिल जीतने में कामयाब हो गई। फिल्म 'तनु वेड्स मनु' कंगना के करियर की माइलस्टोन फिल्म है, इस फिल्म ने उन्हें अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है।
'क्वीन' की सफला के बाद 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से मचाया धमाल
'क्वीन' फिल्म ने कंगना को नई उड़ान भरने का मौका दे दिया। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों ने भी सराहा। इसके बाद 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' फिल्म में कंगना के डबल रोल ने धमाल मचा दिया।
जब 'गैंगस्टर' से पहले एक एडल्ट फिल्म का हिस्सा होने से बची थीं
कंगना रनौत को चुन-चुन कर फिल्में साइन करने की महारथ हासिल है। 'क्वीन' बनने से पहले कंगना के करियर में ऐसा दौर भी आया था जब वह अपने करियर में बड़ी गलती करने से बच गईं। एक इंटरव्यू में बताया कंगना ने बताया था कि साल 2006 के आसपास जब वह बॉलीवुड में आने के लिए संघर्ष कर रहीं थी। उन्हें कोई काम नहीं मिला था तब कंगना ने एक फिल्म साइन की, जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चला था कि ये एडल्ट फिल्म जैसी है। अपने इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि उसी समय भट्ट खेमे की फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए ऑफर मिला लेकिन 'गैंगस्टर' से पहले तक उनके पास कोई बड़ी फिल्म नहीं थी इसलिए उन्होंने तय किया कि वो उस फिल्म में काम कर लेंगी।
कंगना ने बताया था कि साइन करने के बाद उनका एक फोटो शूट किया गया जिसमें उन्हें पहनने के लिए एक रॉब (कपड़ा) दिया गया गया जो अंदर से पूरी तरह खाली था। कंगना खुद को को काफी मुश्किल में पा रही थीं लेकिन तभी उन्हें अनुराग बासु डायरेक्टेड फिल्म 'गैंगस्टर' का मिला जिसके लिए उन्होंने तुरंत हां कर दी और कंगना वो फिल्म करने से बच गईं। कंगना ने एडल्ट फिल्म निर्माता का नाम नहीं बताया था।
इन सितारों को ले भी लिया है पंगा
इन सब के बाद कंगना ने बॉलीवुड नेपोटिज्म को लेकर सवाल खड़ा किया जो सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दौरान काफी चर्चा में रहा है। कंगना ने फिल्ममेकर करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगते हुए कहा कि था करण नेपोटिज्म की अगुवाई करता है, जो मूवी माफिया है। इसके बाद कंगना दीपिका पादुकोण, आलिया भटट्, रणबीर कपूर, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू आदि सितारों की एक्टिंग और पर्सनल लाइफ पर सवाल खड़ा पंगा ले चुकी हैं।
0 komentar:
Post a Comment