पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जल्द टीम से जुड़ेंगे

 साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान की टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज हसन अली के दो कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह जल्द ही टीम से जुडेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे पर जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें हसन अली पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज पीएसएल के दौरान भी कोरोना की चपेट में आया था, जिसके बाद टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। 



बेटे रियो के पहले बर्थडे पर सुरेश रैना ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, लिखा खास मैसेज

हसन अली ने बताया कि उन्होंने एक पार्टी में हिस्सा लिया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर फवाद अहमद सहित इस्लामाबाद यूनाईटेड के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे। लीग के दौरान फवाद की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई थी और होटल में क्वारंटाइन पर रहने के बाद ही उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति दी गई थी। पाकिस्तान की टीम को को साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, जहां टीम दो टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी।

वॉन ने की भविष्यवाणी, बताया भारत- इंग्लैंड में से कौन जीतेगा ODI सीरीज

साउथ अफ्रीका की टीम ने हाल में ही 14 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट और फिर टी-20 सीरीज में धूल चटाई थी। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था और अजहर अली से टेस्ट कप्तानी छीन ली थी। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment