बिहार में विपक्ष की मोर्चेबंदी- मंत्री राम सूरत राय के इस्तीफे की मांग, स्कूल से शराब मिलने का आरोप

 शनिवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अमरेंद्र कुशवाहा नाम के शख्स को इस केस में फंसाया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि अगर स्कूल के लिए जमीन किराए पर अमरेंद्र कुशवाहा को दी गई थी तो स्कूल रामसूरत राय के पिता के नाम पर क्यों है? उन्होंने कहा कि कुशवाहा स्कूल के संस्थापक नहीं हैं बल्कि हेडमास्टर हैं और स्कूल का रखरखाव करते हैं.


 बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मंत्री रामसूरत राय से एग्रीमेंट पेपर और बैंक डिटेल दिखाने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने यह मांग उस  जमीन को लेकर की है जिसपर एक स्कूल चलाया जा रहा था और पिछले साल नवंबर के महीने में इसी जगह से शराब की खेप बरामद की गई थी

तेजस्वी यादव ने कहा कि रामसूरत राय का झूठ सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि ''जिस स्कूल से शराब बरामद की गई थी. उस स्कूल को लेकर रामसूरत राय का कहना है कि वो स्कूल उनके भाई हंस लाल राय के नाम पर नहीं है लेकिन बिजली का बिल उन्हीं के नाम से आता है.'' हम मांग करते हैं कि रामसूरत राय कागजात दिखाएं,

अगर जमीन को अमरेंद्र कुशवाहा नाम के शख्स को स्कूल चलाने के लिए किराए पर दिया गया था तो उससे संबंधित कागज दिखाए जाएं.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जिस शख्स ने पुलिस को कॉल करके स्कूल में शराब होने की जानकारी दी थी, पुलिस ने मंत्री के भाई को बचाने के लिए उसे ही जेल में डाल तेजस्वी ने कहा, 'इस मामले में एक फिल्मी कहानी की तरह स्क्रिप्ट लिखी गई है. रामसूरत राय ने कहा कि वो इस विद्यालय के संस्थापक नहीं हैं, ये उनके भाई की

जमीन है जो उन्होंने लीज दी हुई है जहां कोई और स्कूल चलाता है. जबकि बिजली का बिल हँसलाल जी के नाम पर आता है, यानी ये जमीन उनके नाम पर ही है

तेजस्वी ने कहा कि जिस स्कूल से शराब मिली, उसका नाम 'अर्जुन मेमोरियल ज्ञान मंदिर है, रामसूरत राय के पिता का नाम अर्जुन राय है. पूछा कि कोई दूसरा व्यक्त तेजस्वी ने कहा कि जिस स्कूल से शराब मिली, उसका नाम 'अर्जुन मेमोरियल ज्ञान मंदिर है, रामसूरत राय के पिता का नाम अर्जुन राय है. पूछा कि कोई दूसरा व्यक्त

 व्यक्ति जमीन लीज पर लेकर मंत्री के पिता के नाम पर स्कूल क्यों चलाएगा? यानी मंत्री रामसूरत राय साफ-साफ झूठ बोल रहे हैं

तेजस्वी ने मंत्री रामसूरत राय से एग्रीमेंट के पेपर सार्वजनिक करने की मांग की. साथ ही जिस अकाउंट में लीज के पैसे आए, उसको भी सामने लाने की मांग की  इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की ताकि वो अपने पद का दुरुपयोग करके सबूतों को नष्ट न करें

तेजस्वी ने बताया कि ये घटना 8 नवंबर की रात की है. FIR में एक ट्रक का जिक्र किया गया है, उसका नंबर भी दिया हुआ है. जब शराब उतारी जा रही थी, तो स्कूल के.










 










.. https://www.aajtak.in/india/bihar/story/bihar-tejaswi-yadav-slams-nitish-government-over-liquor-found-on-land-belonging-to-minister-ram-surat-rai-1221479-2021-03-13










https://www.aajtak.in/india/bihar/story/bihar-tejaswi-yadav-slams-nitish-government-over-liquor-found-on-land-belonging-to-minister-ram-surat-rai-1221479-2021-03-13































 https://www.aajtak.in/india/bihar/story/bihar-tejaswi-yadav-slams-nitish-government-over-liquor-found-on-land-belonging-to-minister-ram-surat-rai-1221479-2021-03-13

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment