पहले दिन से कम रहा 'रूही' के दूसरे दिन का कलेक्शन, जानें जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई

 11 मार्च को राजकुमार राव (Rajkummar Rao), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही (Roohi) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। कोविड की वजह से लंबे वक्त के बाद कोई नई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स से ठीक ठाक रिव्यूज और दर्शकों का भी ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में आपको बताते हैं रूही का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


कुल 5.31 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रूही ने दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि कहा जा रहा है कि वर्किंग डे होने की वजह से कम लोग सिनेमाघरों में पहुंच पाएं। वहीं शनिवार और रविवार को फिल्म को अच्छे दर्शक मिल सकते हैं। याद दिला दें कि रूही ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानी फिल्म अभी तक कुल 5.31 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।

क्या है 'रूही' की कहानी
बता दें कि रूही में एक छोटे कस्बे के दो दोस्त भंवरा पांडेय (राजकुमार राव) और कतन्नी (वरुण शर्मा), रूही (जाह्नवी कपूर) के चक्कर में फंस जाते हैं। दोनों जर्नलिस्ट बने हैं और पार्टटाइम किडनैपिंग करते हैं। 'पकड़वा विवाह' के लिए होने वाला एक दूल्हा उन्हें रूही को किडनैप करने के लिए हायर करता है। दोनों को देखने में तो रूही साधारण लड़की लगती है लेकिन बाद में पता चलता है कि उसकी उस पर अफजा की आत्मा ने कब्जा किया है।



About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment