बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। संजय दत्त ने ट्विटर वैक्सीन लगवाते हुए खुद की तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए संजय दत्त ने ट्वीट में लिखा, 'बीकेसी वैक्सीन सेंटर में कोविड-19 की वैक्सीन का पहला डोज लिया। मैं डॉ डेरे और उनकी पूरी टीम को शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मुझे उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। जय हिंद!'
संजय दत्त से पहले कई सितारों ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। इन सितारों में धर्मेंद्र, सैफ अली खान, हेमा मालिनी, मोहनलाल, परेश रावल, जितेन्द्र, कमल हासन, नागार्जुन, अनुपम खेर, सतीश शाह, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर शामिल हैं।
देश में कोरोना की हालत दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के उपायों के बायजूद कोरोना के नए मामलों का बढ़ना जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 46,951 से अधिक नए केस सामने आए हैं। यहां समझने की जरूरत है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश का कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है।
0 komentar:
Post a Comment